मोतिहारी, फरवरी 12 -- बंजरिया,एसं। बंजरिया थाना क्षेत्र में मंगलवार को देर शाम पुलिस गश्ती के दौरान चैलाहा चौक से शराब पीते व चुलाई शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं गुप्त सूचना के आधार पर जांच के दौरान छतौनी थाना क्षेत्र के बरियारपुर निवासी प्रकाश पासवान व चंदा कुमारी को सिंधिया गुमटी के पास 20 लीटर चुलाई शराब व बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया । बंजरिया थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि पुलिस टीम ने सभी को पकड़ कर थाने ले आई । ब्रेथ एनलाईजर से जांच करने पर युवक के मुंह से शराब की पुष्टि हुई। जिसे बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं बाइक को जब्त कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...