गिरडीह, अगस्त 1 -- पचम्बा। सामाजिक जागरुकता मंच (इस्लाह मुआसरा कमेटी) गिरिडीह की एक बैठक लुकमान अंसारी की अध्यक्षता में डंडियाडीह पचम्बा में सम्पन्न हुई। गुरुवार को हुई बैठक में तय किया गया कि मुस्लिम युवाओं मे बढ़ रहे नशा व दहेज और अन्य बुराइयों को रोकने के किये जागरुकता अभियान चलाया जायेगा। इसके लिए सभी अंजुमन कमेटी के साथ बैठक की जाएगी। तय किया गया कि 24 अगस्त को शहरी क्षेत्र में, 31 अगस्त को पंद्रह पंचायत और 7 सितंबर को मुफस्सिल क्षेत्र की अंजुमन कमेटियों की बैठक होंगी। जिसमें अंजुमन के इमाम सदर सेक्रेटरी और दो वरीय सदस्य को बुलाकर ठोस निर्णय लिया जायेगा। जिसके बाद जिला के सभी अंजुमन को बुलाया जायेगा। नूर अहमद ने कहा कि हमारी कमेटी ने पूर्व में दहेज और डीजे के खिलाफ अभियान चलाया था जो बहुत सफल रहा और अब हमारी शादियों में डीजे व दहेज का...