अल्मोड़ा, मार्च 11 -- अल्मोड़ा। जिला विधिक प्राधिकार अध्यक्ष श्रीकांत पांडे के निर्देश पर 'नशा विरोधी आंदोलन सप्ताह का शुभारंभ हुआ। जिला सचिव शचि शर्मा ने बताया कि अभियान 11 से 18 फरवरी तक चलेगा। इसके तहत लोगों को नशा नहीं करने के लिए जागरूक किया जाएगा। साथ ही नशे से होने वाले नुकसान की भी जानकारी दी जाएगी। बताया कि सोमवार को राजकीय इंटर कॉलेज स्यालीधार में जागरूकता शिविर लगाया गया। यहां उपस्थित छात्र-छात्राओं को नशीली दवाओं के दुरुप्रयोग से पीडित लोगों के लिए दी जाने वाली कानूनी सेवाएं और खतरे के उन्मूलन की जानकारी दी गई। यहां पीएलवी नीता नेगी मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...