टिहरी, जून 20 -- दिलवर नेगी ने चंबा थाने के नए थानाध्यक्ष के तौर पर कार्यभार संभाल लिया है। कार्यभार संभालते ही उन्होंने जनता से ट्रैफिक नियमों की पालन करने को लेकर अपील की। कहा कि नशे पर अंकुश लगाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने अपराध नियंत्रण, नशे के खिलाफ अभियान और ट्रैफिक नियमों के पालन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने कहा कि नशे को हम सभी को मिलकर रोकना होगा। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में कानून व्यवस्था को दुरस्त करने के लिए सभी जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...