इटावा औरैया, जनवरी 10 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन पीएलवी राजेन्द्र यादव के संयोजन में किया गया।शिविर को संबोधित करते हुए समाजसेवी प्रेम कुमार शाक्य ने कहा कि नशा युवाओं के भविष्य के लिए सबसे बड़ा खतरा बन चुका है। पीएलवी राजेन्द्र यादव ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा युवाओं को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि नशा न केवल एक सामाजिक बुराई है, बल्कि यह व्यक्ति को अपराध की ओर भी धकेल देता है। संस्थान के संचालक दीपक यादव ने सभी अतिथियों व उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...