काशीपुर, सितम्बर 21 -- काशीपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत रविवार को नमो युवा रन का आयोजन किया गया। इस दौड़ का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखने और स्वस्थ समाज के निर्माण के प्रति जागरूक करना रहा। सुबह स्टेडियम से प्रारंभ हुई रन का रूट सरकारी अस्पताल, चीमा चौराहा, महाराणा प्रताप चौक होते हुए नगर निगम तक रहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर दीपक बाली ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। जिलाध्यक्ष मनोज पाल, जिला प्रभारी पुष्कर काला और प्रदेश महामंत्री रवि पाल ने युवाओं को संबोधित करते हुए नशा मुक्त समाज निर्माण में उनकी भूमिका पर जोर दिया। दौड़ में विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए गए। प्रथम स्थान पर रहे प्रतिभागी को Rs.5100, द्वितीय को Rs.3100 और तृतीय को Rs.2100 का नक...