सिद्धार्थ, मई 16 -- ककरहवा। सशस्त्र सीमा बल सीमा चौकी नरकुल की ओर से गुरुवार को नरकुल गांव में नशा मुक्त भारत के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान अलीगढ़वा के निरीक्षक पंकज कुमार ने ग्रामीणों एवं स्कूली बच्चों को नशा के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि विश्व में रोजाना सैकड़ो लोग नशे की लत के कारण अपनी जान गवां रहे हैं। युवाओं में नशे की लत हमारे समाज को खोखला बना रही है, इसलिए हमारा का कर्तव्य है कि हम अपने समाज के लोगों को जागरूक करें तथा नशा मुक्त भारत के निर्माण में अपना विशेष योगदान दे। जवानों ने पोस्टर व बैनर के जरिए लोगों को जागरूक किया। रैली निकाल नशा मुक्ति स्लोगन व नारों के गांव में जागरूकता फैलाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...