अल्मोड़ा, अगस्त 13 -- जिला समाज कल्याणाधिकारी आराधना त्रिपाठी की ओर से बुधवार को नशामुक्त भारत अभियान के तहत न्यू कलेक्ट्रेट भवन, विकास भवन परिसर में नशा मुक्ति शपथ और हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। डीएम आलोक कुमार पाण्डेय ने कलेक्ट्रेट भवन में अधिकारियों और कर्मचारियों को शपथ दिलाई। वहीं सीडीओ रामजीशरण शर्मा ने विकास भवन में स्थित विभागिय अधिकारियों, कर्मचारियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। साथ ही विभागिय अधिकारियों, कार्मिकों ने नशा मुक्त भारत अभियान में जुड़ कर हस्ताक्षर किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...