छपरा, नवम्बर 18 -- छपरा , नगर प्रतिनिधि। नशामुक्त भारत अभियान के 5 वीं वर्षगांठ के अवसर पर नशीली दवाओं के दुरुपयोग के विरुद्ध जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से मंगलवार को विभिन्न कार्यालयों में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत जिला, अनुमण्डल व प्रखंड स्तर के विभिन्न कार्यालयों में पदाधिकारियों और कर्मियों ने शपथ ली। जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के तत्वावधान में इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन विभिन्न कार्यालयों में किया गया। यह भी बताया गया किजिले में नशीली दवाओं के दुरूपयोग और तस्करी से इंकार नहीं किया जा सकता है। इस पर गहन निगरानी अतिआवश्यक है। ऐसे में नशा के कारोबार पर शत-प्रतिशत रोक के लिये प्रभावी कदम की जरूरत है। पुलिस विभाग व ं हेल्थ डिपार्टमेंट समन्वय स्थापित कर इसकी उचित तरीके से निगरानी करना सुनिश्चित करेंगे। जिलास...