गोंडा, मई 18 -- करनैलगंज। नशा मुक्त भारत अभियान के तहत रविवार को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विवि की ओर से नगर में एक जागरूकता रैली निकाली गई। रैली का शुभारंभ एसडीएम भारत भार्गव और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रामजीलाल मोदनवाल ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली में ब्रह्माकुमारी बहनों ने अनोखे अंदाज में लोगों को नशे की लत से दूर रहने का संदेश दिया। इस अवसर पर विजेंद्र कुमार, सुमित्रा दीदी, गंगा दीदी, राजू सोनी, राजकुमार तिवारी, महेश कुमार पिंटू, आशीष गिरि, कन्हैया लाल वर्मा, विजय साहू, आयुष सोनी, विशाल कौशल और विजय सहित अन्य लोग रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...