सिमडेगा, जून 16 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। चक्रीय विकास संस्थान के कलाकारों द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को जागरुक किया। अभियान में गांव के मुखिया, पंचायत सचिव एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के सहयोग से भारी भीड़ के बीच नशा पान से होने वाले दुष्प्रभाव को लोगों के बीच जानकारी देकर उन्हें नशा से दूर रहने एवं गांव घर में सभी को जागरूक करते नशा मुक्त जिला बनाने का आह्वान किया गया। मोके पर बाघचट्टा बाजार टाड़, घुटबहार बाजार टाड़ में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। कार्यक्रम में संस्था के दलनायक सत्यव्रत ठाकुर, खिलेश्वर सिंह, बिमला देवी, सुभक नायक, अनिमा कुमारी, शोनू बड़ाईक, तेजपाल दास, महिपाल दास, सुरभि कुमारी, अनु कुमारी,संजना केरकेट्ट,सुरभि आदि की अहम भूमिका रही। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...