उत्तरकाशी, जुलाई 14 -- बाल शिक्षा सदन स्कूल में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, बड़कोट शाखा ने 'नशा मुक्त भारत अभियान के तहत बच्चों को जागरूक किया। विद्यालय के संस्थापक और पीएलवी सुनील थपलियाल ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज संगठन द्वारा समाज हित के लिए नशा मुक्ति का जो संकल्प लिया है, वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि नशा एक ऐसी बुराई है, जिसका प्रभाव न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य पर होता है, बल्कि उसके परिवार, समाज और देश के विकास पर भी इसका दुष्प्रभाव पड़ता है यह पूरी मानवता के लिए एक अभिशाप है। उन्होंने कहा कि व्यसन और नशे की लत न केवल स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाती है, अपितु मानसिक, आर्थिक और सामाजिक जीवन को भी प्रभावित करती है। इस अवसर पर नीतीश डबराल, भानु भाई, प्रधानाचार्य कामेश शाह, विजय कुमार, अंशुमान, मुस्कान, गीता बिष्ट, रागिनी,...