कोडरमा, फरवरी 23 -- कोडरमा। राज इंटरनेशनल स्कूल कोडरमा में मिशन स्पंदन के तहत नशा मुक्त भारत अभियान का आयोजन शनिवार को किया गया। ब्रह्मा कुमारी शिवानी बहन ने बताया कि हमारा उद्देश्य युवा पीढ़ी को नशे से बचाना है। क्योंकि आज के समय में छोटे-छोटे बच्चे भी तंबाकू, सिगरेट और नशीले पदार्थों की ओर जा रहे हैं। इसीलिए हम क्षेत्र के स्कूल और कॉलेजों में जाकर बच्चों को नशे से दूरी रखने की सीख दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसमें बच्चों को नाटक के माध्यम से बताया जाएगा कि नशे से वर्तमान में कितनी भयंकर बीमारी हो रहे हैं। इससे तन, मन, धन का नुकसान कई परिवारों को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि नशीले पदार्थ और अज्ञानता से दूरी के लिए हम स्कूली छात्रों को राजयोग मेडिटेशन मुफ्त सिखा रहे हैं। इस दौरान नाटक के के माध्यम से समझाया गया की मोबाइल की लत क...