जौनपुर, नवम्बर 20 -- मड़ियाहूं, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के खैरुद्दीनगंज वार्ड स्थित मड़ियाहूं पीजी कॉलेज मड़ियाहूं परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना एनसीसी और स्काउट के छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जन जागरण के लिए एक रैली निकाली। बड़ी संख्या में छात्रों ने नारे लगाते हुए लोगों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया। छात्रों के साथ महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रो. अजय वर्मा, डॉक्टर श्याम दत्त, डॉक्टर सुशील मिश्रा, डॉक्टर दया सिंधु, डॉ. अमिताभ पांडेय, डॉ. शशि पांडेय सहित अन्य लोग मौजूद थे। समापन मड़ियाहूं पीजी कॉलेज परिसर में हुआ। जहां मड़ियाहूं पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. एसके पाठक ने संबोधित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...