कटिहार, नवम्बर 19 -- मनसाही, एक संवाददाता राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर मंगलवार को आदर्श मध्य विद्यालय धनपाड़ा में नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं के द्वारा नशा मुक्ति का शपथ लिया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार आनंद ने बताया कि नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नशा मुक्ति जनजागरण संबंधी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को नशे की बुरी आदतों से छुटकारा दिलाना तथा उन्हें नशे से होने वाले दुष्प्रभाव से बचाना है। बच्चों द्वारा यह शपथ लिया गया कि भविष्य में कभी नशा का सेवन नहीं करेंगे तथा अपने गांव में होने वाले इसके कुप्रभाव के बारे में लोगों को जागृत करेंगे। इस अवसर पर शिक्षकों में कुमारी श्वेता सुमन,सियाराम यादव,मनोज कुमार,रवि कुमार,तारकेश्वर कुमार ऋषि,सवेरा खातून ...