अलीगढ़, सितम्बर 19 -- अलीगढ़। एएमयू के एसटीएस स्कूल में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत 'स्वस्थ मन, स्वस्थ जीवनः ड्रग्स से दूर रहें विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। रिसोर्स पर्सन डॉ. मोहम्मद सलमान शाह, कम्युनिटी मेडिसिन विभाग ने छात्रों को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने व्यावहारिक रोकथाम और मुकाबला रणनीतियों को साझा करते हुए छात्रों से सचेत निर्णय लेने और नशामुक्त समाज बनाने में योगदान देने का आग्रह किया। प्रिंसिपल फैसल नफीस ने स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के महत्व पर जोर दिया। डॉ. मोहम्मद आलमगीर (वाइस प्रिंसिपल) और नूरुज्जमा अरशद ने मार्गदर्शन किया। संचालन गजाला तनवीर ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...