बक्सर, नवम्बर 18 -- बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के बुनियाद केंद्र, एमपी हाईस्कूल और एमवी कॉलेज में मंगलवार को नशा मुक्त अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम को बुनियाद केंद्र की ओर से आयोजित किया गया। जिसमें विद्यालय व कॉलेज के छात्र-छात्राओं को नशे के खिलाफ शपथ दिलाया गया। साथ में मौजूद लोगों ने भी नशे के विरूद्ध शपथ लिया। बताया जाता है कि सामाजिक सुरक्षा निदेशालय के आलोक में नशा मुक्त अभियान के तहत अमृतसर में होने वाले मुख्य कार्यक्रम में ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से सामूहिक शपथ ग्रहण कार्यक्रम किया जाना है। बुनियाद केंद्र के जिला प्रबंधक धर्मपाल पियुष ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग भारत सरकार द्वारा नेशनल एक्शन प्लान फॉर ड्रग डिमांड रिडक्शन योजना अंतर्गत नशा मुक्त भारत अभियान की पांचवीं वर्षगांठ पर गु...