धनबाद, जून 24 -- महुदा। रवि महतो स्मारक टीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज महुदा में सोमवार को नशा मुक्ति विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में छात्रा रूपा कुमारी, रितिका कुमारी, वीणा कुमारी, सोनम कुमारी, राहुल कुमार आदि ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजेश कुमार यादव ने कहा कि आज पूरे समाज में मादक पदार्थों के सेवन की लत लग गई है। जिससे समाज एवं परिवार का विकास अवरुद्ध हो गया है। नशा सेवन के कारण अपराधो में बढ़ोतरी हुई है। यह एक समाजिक बुराई है। इसे नष्ट करने के लिए समाजिक चेतना, जागृति एवं एकजुट होकर प्रयास करने की आवश्यकता है, तभी इस पर सफलता पाई जा सकती है। इसलिए इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरुक होकर परिवार तथा समाज के प्रति जिम्मेदारियों को निभाना है। कार्यक्रम को सफल ...