पिथौरागढ़, दिसम्बर 23 -- पिथौरागढ़। पुलिस लाइन सभागार में नशा मुक्ति अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर डीएम आशीष भटगांई, मेयर कल्पना देवलाल रहे। इस दौरान वक्ताओं ने छात्र-छात्राओं व आमजन को नशे के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया। साथ ही बच्चों व लोगों को नशे से दूर रहने को प्रेरित किया। इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के बीच नशा मुक्ति विषय पर नाटक, गीत, भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिताओं में पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को साइकिल देकर सम्मानित किया गया, साथ ही अन्य प्रतिभागियों को मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। यहां एसपी रेखा यादव, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दीपक सैनी, कोतवाल ललित मोहन जोशी, प्रतिसार निरीक्षक नरे...