भभुआ, सितम्बर 21 -- पेज चार की खबर नशा मुक्ति युवा विकसित भारत अभियान का आयोजन भभुआ, नगर संवाददाता। शहर के जगजीवन स्टेडियम भभुआ में रविवार को भारत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में नशा मुक्ति युवा विकसित भारत अभियान का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत साइकिल रैली से हुई, जो जिला समाहरणालय से निकलकर स्टेडियम पहुँची। इसके बाद सामूहिक शपथ, योगाभ्यास, प्राणायाम, कविता, समूहगान व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। योगाचार्य तुलसी प्रसाद सिंह ने युवाओं को नशा मुक्त जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया। दौड़ प्रतियोगिता में बालक वर्ग में अखिलेश यादव प्रथम, सुबास कुमार द्वितीय व सार्थक राज तृतीय स्थान पर रहे। वहीं बालिका वर्ग में आलिया प्रवीण ने प्रथम, शन्नो खातून ने द्वितीय और काजल खातून ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओ...