शामली, दिसम्बर 22 -- उच्च प्राथमिक विद्यालय ऊंचागांव में नशा-मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस टीम ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि नशा व्यक्ति के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को गंभीर रूप से नुकसान पहुँचाता है तथा उसके शैक्षिक, पारिवारिक एवं सामाजिक जीवन पर नकारात्मक प्रभाव डालता है । छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहकर अनुशासित जीवन अपनाने, शिक्षा एवं खेल गतिविधियों में रुचि बढ़ाने तथा सकारात्मक सोच के साथ उज्ज्वल भविष्य की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। पुलिस द्वारा विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने, गलत संगत से बचने तथा किसी भी प्रकार की नशा-संबंधी गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस अथवा संबंधित हेल्पलाइन नंबरों पर देने हेतु प्रेरित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...