सीवान, नवम्बर 19 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। प्रखंड परिसर में प्रखंड के कर्मियों द्वारा मंगलवार को नशा मुक्ति को ले शपथ ली गई। यह शपथ में बताया गया कि युवा किसी भी राष्ट्र की ऊर्जा होते हैं तथा युवाओं की शक्ति का समाज एवं देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। अतः यह अति आवश्यक है कि नशा मुक्ति भारत अभियान में सर्वाधिक संख्या में युवा जुड़े। देश की चुनौती को स्वीकार करते हुए हम आज नशा मुक्ति भारत अभियान के अंतर्गत एकजुट होकर प्रतिज्ञा करते हैं कि न केवल समुदाय , परिवार, मित्र बल्कि, स्वयं को भी नशा मुक्ति कराएंगे। क्योंकि बदलाव की शुरुआत अपने आप से ही होनी चाहिए। इसलिए हम सब मिलकर अपने सीवान जिला को नशा मुक्त कराएंगे। वहीं यह भी प्रतिज्ञा लिया कि मैं प्रतिज्ञा करता हूं कि अपने देश की नशा मुक्ति करने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार हर संभव प्रय...