हजारीबाग, जुलाई 6 -- हजारीबाग, हमारे प्रतिनिधि। नशा मुक्ति के प्रति जन-जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से तरंग ग्रुप हजारीबाग ने रविवार को उम्मीदो के रंग नशा मुक्ति के संग विषय पर जिला स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन प्रधान कैफेटेरिया में किया। मौके पर सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने सभी प्रतिभागियों के कला की तारीफ करते हुए कहा कि बहुत जल्दी किसी बड़े सेलिब्रिटी की मौजूदगी में भव्य कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमें हजारीबाग में रह रहे एक लाख से अधिक युवाओं और छात्र छात्राओं को जागरूक किया जाएगा। प्रतियोगिता में आयन सिद्दीकी, आदित्य प्रताप सिंह ,प्रिया भारती,निखिल कुमार,को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से तरंग ग्रुप के कोषाध्यक्ष मनोज कुमार,धमेंद्र ठाकुर,दीपक घोष ,सीमा घोष,राजपाल नारायण, डॉ...