चतरा, जून 15 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। सरकार द्वारा संचालित नशामुक्ति अभियान के तहत प्रखण्ड क्षेत्र के कई विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित कर नशे के खिलाफ बच्चों में जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा और इसके लिए नौनिहालों को शपथ दिलाई जा रही है। इसी क्रम में शनिवार को हंटरगंज प्रखण्ड के रामनारायण प्लस टू उच्च विद्यालय हंटरगंज में नशा के खिलाफ़ जागरूकता को लेकर क्विज का अयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों छात्रों ने भाग लिया। वही नशे के दुष्प्रभावों के बारे में छात्र-छात्राओं को बताया और समाज में इसकी बढ़ती प्रवृत्ति पर चिंता जताई गई। इस अभियान के तहत करीब सैकड़ो छात्र-छात्राओं ने शपथ लेकर नशा उन्मूलन का संकल्प लिया। मौके पर विद्यालय प्रधानाध्यापक अनुप कुमार, शिक्षक उमेश कुमार, विनय कुमार सिंह , पुरषोत्तम कुमार सिंह, तिलेश्वर कुमार मौजुद थे।

हिंद...