रांची, जनवरी 5 -- खूंटी, संवाददाता। नालसा डॉन योजना-2005 के तहत सोमवार को खूंटी में नशा मुक्ति को लेकर पदयात्रा सह जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। यह पदयात्रा व्यवहार न्यायालय परिसर से प्रारंभ होकर भगत सिंह चौक तक निकाली गई, जिसमें न्यायिक पदाधिकारियों, कर्मियों एवं विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। पदयात्रा के दौरान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष रसिकेस कुमार ने कहा कि नालसा के निर्देश पर नशीली दवाओं के दुरुपयोग और तस्करी के खिलाफ यह नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह अभियान समाज और दुनिया को नशीली दवाओं के दुष्प्रभाव से मुक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि नशा विनाश का जड़ है। युवा वर्ग को इससे दूर रहना चाहिए और दूसरों को भी नशे के दुष्प...