गोरखपुर, जून 26 -- गोरखपुर। अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार को स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) के तत्वावधान में नशा मुक्ति के लिए जागरूकता बाइक रैली निकाली गई। स शस्त्र सीमा बल व स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के अधिकारियों-कर्मचारियों ने रैली के दौरान लोगों को नशे व उसके दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया। रैली गोलघर चौराहे से शुरू हुई, जो होकर छात्रसंघ चौराहे पर पहुंचकर समाप्त हुई। रैली में स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के सहायक निदेशक मोहम्मद नवाब, अधीक्षक राहुल कुमार पूर्वे, निरीक्षक महेश प्रसाद व उप निरीक्षक रवि प्रकाश यादव समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...