मुजफ्फर नगर, अगस्त 14 -- श्री राम कालेज में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एक प्रेरणादायक एवं जागरूकता से भरपूर प्रतिज्ञा कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर कालेज के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं स्टाफ सदस्यों ने नशे की बुराईयों से दूर रहकर एक स्वस्थ, सशक्त और सुरक्षित भारत के निर्माण का संकल्प लिया। भारत सरकार द्वारा चलाया जा रहा नशा मुक्त भारत अभियान का मुख्य उद्देश्य देश के युवाओं को नशे की लत से बचाना, समाज में नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता फैलाना और एक नशामुक्त, स्वस्थ समाज का निर्माण करना है। इस अभियान के अंतर्गत देशभर में शिक्षा संस्थानों, सामाजिक संगठनों और पंचायत स्तर तक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि नशे के खिलाफ एक सशक्त जन आंदोलन खड़ा किया जा सके। कार्यक्रम में प्राचार्या डॉ. प्रेरणा मित्तल ने कहा कि नशा केवल व्...