वाराणसी, दिसम्बर 4 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। नमो घाट पर मंगलवार शाम काशी तमिल संगमम् के शुभारंभ के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंच के पास से पकड़े गए चौबेपुर बाजार निवासी जोगेंद्र गुप्ता को नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करा दिया गया है। उसकी निगरानी की जा रही है। एसीपी साइबर क्राइम विदुष सक्सेना ने बताया कि जागेंद्र के परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह नशे का आदी है, जिससे वह मानसिक रूप से अस्थिर रहता है। उसे नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया है। बता दें कि मंगलवार शाम मंच पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अन्य वीवीआईपी थे। तभी जोगेंद्र दौड़ते हुए मंच की ओर जाने लगा। यह देख कमांडो ने उसे दबोच कर पुलिस को सौंप दिया। नशे में धुत युवक लगातार कुछ बड़बड़ा रहा था। मां कुसुम गुप्ता ने पुलिस को बताया था कि बेटा नशे का आदी है। उसे नशा...