पीलीभीत, जुलाई 26 -- गांधी सभागार में डीएम ज्ञानेंद्र सिंह की अध्यक्षता में एनसीओआरडी की बैठक संपन्न हुई। विगत माह में किए गए कार्यों के समीक्षा की गई। अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी कार्यवाही करने, आपसी समन्वय स्थापित कर सूचना तंत्र विकसित कर मादक पदार्थ के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। बैठक में मादक पदार्थों की तस्करी पर नियंत्रण, अवैध खेती की रोकथाम, अंतरराज्यीय सीमा की निगरानी, विद्यालयों एवं कॉलेजों में नशे के विरुद्ध जन जागरुकता जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। डीएम ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में नशा मुक्त अभियान को प्राथमिकता देते हुए सभी संबंधित विभाग समन्वित कार्य योजना बनाकर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करें। विशेषकर स्कूल-कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम, ग्राम स्तर पर निगरानी औ...