चम्पावत, जून 26 -- चम्पावत में नशा मुक्ति अभियान को लेकर जागरुकता रैली निकाली गई। रैली में पुलिस, एसएसबी, आईटीबीपी, विधिक सेवा प्राधिकरण, व्यापार मंडल और युवाओं ने हिस्सा लिया। चम्पावत में गुरुवार को खटकना पुल, मुख्य बाजार चम्पावत से रोडवेज बस स्टेशन तक नशा मुक्ति रैली निकाली गई। मोटर स्टेशन में हुई गोष्ठी में ड्रग्स फ्री देव भूमि अभियान के तहत नशा नहीं करने को लेकर सामूहिक शपथ दिलाई गई। दर्जा राज्य मंत्री श्याम पांडेय ने बढ़ते नशे की लत को लेकर चिंता जताई। एसपी अजय गणपति ने सभी से नशा नहीं करने की अपील की। लोगों को टोल फ्री नंबर की जानकारी दी गई। यहां विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, व्यापार मंडल अध्यक्ष विकास साह, महामंत्री हरीश सक्टा, आनंद अधिकारी समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...