हाथरस, नवम्बर 18 -- नेशनल एक्शन प्लान फॉर ड्रग डिमांड रिडक्शन योजना के तहत नशा मुक्त भारत अभियान के पांच वर्ष पूरे हो जाने पर शिक्षण संस्थानों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। इसके लिए राज्य मद्यनिषेध अधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को दिशा निर्देश जारी किए है। आर एल राजवंशी राज्य मद्यनिषेध अधिकारी की ओर से जारी निर्देशामें कहा गया है कि नशा मुक्ति अभियान के पांच साल पूरे हो जाने पर 18 नवंबर को एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। विशेष कार्यक्रम आयोजित कर संस्थानों में बृहद कार्यक्रम यथा अभिभावकों, शिक्षकों, छात्र/छात्राओं की रैली, नुक्कड़ नाटक, निबन्ध प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, सेमिनार, वेबिनार, कार्य-शालाएँ, नशा विरोधी मानव श्रंखला निमार्ण, फ्लैश मॉब, खेल और शारीरिक गतिविधि, मैराथन, यॉकथॉन, नशीली दवाओं के दुरूपयो...