गढ़वा, जून 11 -- रंका। झारखंड सरकार के निर्देश पर मंगलवार को प्रखंड परिसर स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय से नशा अभियान अभियान के तहत रैली निकाली गई। प्रखंड अध्यक्ष बबीता कुमारी की अध्यक्षता में नशा मुक्ति अभियान के तहत बाल विकास परियोजना कार्यालय से रैली निकली। अभियान में रमकंडा, चिनिया और रंका की सेविका व सहायिकाओं ने भाग लिया। रैली में नशामुक्ति को लेकर नारे लगाए गए। मौके पर शारदा सिन्हा, बसंती देवी सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...