मैनपुरी, फरवरी 16 -- कस्बा के मोहल्ला रसूलाबाद में जमात-ए-इस्लामी हिंद के तत्वावधान में नशा मुक्ति अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित हुआ। महोबा के पूर्व जिलाध्यक्ष मोहम्मद फहीम ने कहा कि नशे को दूर करने के लिए सभी बुद्धिजनों को आगे आना होगा। नशा एक ऐसा संक्रामक रोग की फैलता जा रहा है। डा. नसीरुद्दीन ने कहा कि समाज की मौजूदा सूरत-ए-हाल से लोग फिक्रमंद है और नशे को इंसानियत के भविष्य के लिए एक बड़ा खतरा महसूस कर रहे हैं। इसी के तहत हम 14 से 23 फरवरी तक नशा मुक्ति समाज हमारा संकल्प के तहत अभियान चला रहे हैं। कुरान की तिलावत मस्जिद के शाही इमाम ने की। इस मौके पर मोहम्मद रफी खां, जमील कुरैशी, मोहम्मद खालिद, वसीम कुरैशी, मुबीन कुरैशी, रिजवान, शमशाद, हाजी नफीस अहमद, मोहम्मद फारूक, शाहजेब अली आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...