रिषिकेष, अगस्त 30 -- श्यामपुर में शराब और अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री को लेकर ग्रामीणों ने कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने पुलिस-प्रशासन से नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। शनिवार को श्यामपुर के ग्रामीणों ने श्यामपुर पुलिस चौकी में पहुंचकर ज्ञापन दिया। ग्राम प्रधान विजय लक्ष्मी पंवार ने कहा कि ग्राम सभा श्यामपुर में अवैध तरीके से शराब और सूखा नशा बेचा जा रहा है, जिससे छोटे-छोटे बच्चे नशे की जद में आ रहे हैं। ऐसे में बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है। कहा कि क्षेत्र में नशा बेचने वाले तस्करों पर कार्रवाई की जाए। अन्यथा ग्रामीणों को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। ज्ञापन देने वालों में अशोक सिंह राणा, विजय पाल सिंह, जितेंद्र पोखरियाल, लालमणि रतूड़ी, सोनू बालियान, संजय पुंडीर, गजेंद्र सिंह खरोला, पवन रावत, सतेंद्र पंवार, अजीत, र...