प्रयागराज, मार्च 7 -- प्रयागराज। लायंस क्लब प्रयागराज गौरव की ओर से गुरुवार को एसएस खन्ना गर्ल्स डिग्री कॉलेज में नशा मुक्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ. अर्पण धर दुबे ने कहा कि नशे का परिवार और समाज पर विपरीत प्रभाव पड़ता है।अध्यक्षता कर रहे संयुक्त आयुक्त स्वास्थ्य डॉ. वीके मिश्र ने कहा कि नशा करने से सामाजिक, पारिवारिक व शारीरिक क्षति होती है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक अध्ययन का नशा होना चाहिए। विशिष्ट अतिथि मनोचिकित्सक डॉ़ राकेश पासवान ने कहा कि नशे की शुरूआत दोस्तों के साथ होती है उसके बाद यह मनोरंजन का साधन बन जाता है। नशे पर निर्भरता बढ़ने से इसे छोड़ना कठिन हो जाता है। नशे की लत धीरे-धीरे सब कुछ नाश कर देती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...