फरीदाबाद, अक्टूबर 5 -- फरीदाबाद। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा फरीदाबाद के सेक्टर- 15 से लेकर सेक्टर- 7 तक विशेष अभियान चलाया गया। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने साइकिल यात्रा शुद्धि का संकल्प लेकर नशा मुक्त हरियाणा अभियान के अंतर्गत निकाली। विभिन्न स्थानों पर युवाओं एवं नागरिकों को लोटे में नमक डलवाकर नशे से दूर रहने के लिए शपथ दिलवाई। लोगों को बताया गया कि प्रतिबंधित नशों के विरुद्ध गुप्त सूचना देने के लिए राष्ट्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के हेल्पलाइन संख्या 1933 पर संपर्क कर नशा मुक्त अभियान को बल प्रदान करें। उन्होंने सेक्टर-15 से लेकर सेक्टर- 7 तक साइकिल यात्रा निकालते हुए पाया कि हरियाणा सरकार द्वारा प्रतिबंधित पान मसाला और तम्बाकू उत्पाद अभी भी बिक रहे हैं तो वे प्रत्येक खोखे औ...