श्रावस्ती, नवम्बर 18 -- कटरा, संवाददाता। मंगलवार को श्यामता प्रसाद चौधरी महिला पीजी कालेज खरगौरा बस्ती कटरा श्रावस्ती में नशामुक्त भारत अभियान के तहत महाविद्यालय की छात्राओं नशा न करने का संकल्प दिलाया गया। इसके साथ ही अपने आस-पास लोगों को नशा के प्रति मुक्ति दिलाने के लिए प्रयास करने की अपील की गई। प्रतिज्ञा में अपने घर, पास-पड़ोस, रिश्तेदार एवं मित्र मंडली को नशे की गिरप्त से छुड़ाने के लिए कहा गया। इसी समारोह में स्टॉफ के लोगों ने भी स्वयं प्रतिज्ञा लिया तथा अपने ब्लॉक, जनपद को नशामुक्त बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर भारी संख्या में छात्राएं और कालेज के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...