बिहारशरीफ, नवम्बर 18 -- नशा न करने का लिया संकल्प चेवाड़ा, निज संवाददाता । देश में बढ़ते नशा की लत्त और इसके गिरफ्त में आ रहे युवा पीढ़ी को बचाने के लिए लोगों को हर संभव प्रयास करना जरूरी है। नशा मुक्त देश बनाने के लिए केन्द्र और राज्य सरकारें कटिबद्ध हैं। इसी के आलोक में बिहार सरकार द्वारा शराब की बिक्री पर रोक लगा दी गयी है। मंगलवार को अंचल कार्यालय परिसर में अंचल कर्मियों द्वारा नशा मुक्त देश और युवाओं को नशा से दूर रखने के लिए शपथ ली गयी। संकल्प लिया गया कि न नशा करेंगे और न ही किसी को करने देंगे। लेकिन, इसमें सफलता तब मिलेगी, जब सभी लोग नशा मुक्ति के खिलाफ एकजुट होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...