अमरोहा, जून 13 -- गुरुवार को नशा मुक्ति पखवाड़ा के पहले दिन आबकारी निरीक्षक रामकुमार यादव ने लोगों को नशा नहीं करने के प्रति जागरूक किया। नगर के अमरोहा अड्डा, रोडवेज बस स्टैंड, रहरा अड्डा आदि स्थानों पर लोगों को जमा कर नशे से होने वाले नुकसान की जानकारी दी। कहा कि नशे के सेवन से यकृत, हृदय, फेफड़ों की बीमारियों संग मानसिक विकार व कैंसर जैसे रोग उत्पन्न होते हैं। अवैध नशीले पदार्थों की बिक्री और सेवन से जुड़े कानूनी परिणाम की जानकारी दी। अवैध शराब की बिक्री व निर्माण, तस्करी या शराब की दुकान पर किसी भी प्रकार की अनियमितता समेत अन्य जानकारी भी दी। इस दौरान अनीस अहमद, राजेंद्र सिंह, अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...