विकासनगर, नवम्बर 23 -- सहसपुर के रामपुर में रविवार को रुद्रसेना की बैठक में पछुवादून क्षेत्र में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति पर चिंता जाहिर करते हुए समाज को इस अभिशाप से मुक्त करने पर मंथन किया गया। सहसपुर विधायक सहदेव पुंडीर ने कहा कि समाज में नशा बढ़ता जा रहा है। नशे को जितनी जल्दी हो सके समाप्त करना चाहिए। इसके लिए समाज को भी खुद प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस को नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। रुद्र सेना के संस्थापक राकेश तोमर उत्तराखंडी ने कहा कि बढ़ते अपराध को देखते हुए नशा तस्करों पर रोक लगे, गोकशी पर रोक लगे तथा मठ मंदिरों की रक्षा हो, जिससे हिंदू समाज खुद को सुरक्षित महसूस करे। इसके लिए समय-समय पर क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि नदी नालों के किनारे जिस तरीके से कूड़े ...