गुमला, जून 27 -- गुमला, संवाददाता । अंतरराष्ट्रीय नशा विरोध दिवस पर गुरुवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा जिले के विभिन्न विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों को लेकर जागरूक किया गया। डीएवी गुमला में ड्रग अवेयरनेस एंड वेलनेस नेविगेशन ऑफ ए ड्रग फ्री इंडिया अभियान के तहत विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ। विद्यालय के सुपरवाइजरी हेड पवित्र कुमार मोहंती ने सभी अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया। बतौर मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ध्रुवचंद्र मिश्र ने विद्यार्थियों से कहा कि नशा जीवन को बर्बाद करता है,और इससे दूर रहना ही जीवन की दिशा तय करता है। डालसा सचिव रामकुमार लाल गुप्ता ने नशे के खिलाफ जागरूकता और सहयोगी मित्रों से दूर रहने की सलाह दी। न्यायिक पदाधिकारी प्रतीक रा...