नई दिल्ली, जून 27 -- नई दिल्ली, का.सं.। उत्तर पूर्वी दिल्ली जिला पुलिस ने ''नशा मुक्त भारत अभियान'' के तहत गुरुवार को जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें जिले के वरिष्ठ अधिकारी व स्थानीय लोग शामिल हुए। पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि वेलकम स्थित मिल्खा मिनी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को नशे के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूक करना था। इस दौरान नुक्कड़ नाटक और मैजिक शो के जरिये 'से नो टू ड्रग्स का संदेश दिया गया। इहबास अस्पताल के डॉक्टरों ने नशीले पदार्थों से होने वाली परेशानियों की जानकारी दी। इस दौरान दिल्ली पुलिस ने मानस पोर्टल व राष्ट्रीय टोल-फ्री हेल्पलाइन (1933) के बारे में जानकारी भी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...