हाजीपुर, जून 19 -- महुआ। बाहर से कमा कर घर लौट रहा एक अधेड़ नशा खुरानी का शिकार हो गया। नशा खुरानी गिरोह उसे अपने कब्जे में लेकर उसकी गाढी कमाई ले ली और उसे सड़क किनारे अचेतावस्था में छोड़कर निकल गया। बुधवार की सुबह महुआ हाजीपुर मार्ग के महुआ थाना अंतर्गत लक्ष्मीपुर बखरी के पास पुलिया के नीचे अचेत अवस्था में एक अधेड़ को पड़ा देख लोग पहुंचे। इसमें सूचना पर डायल 112 पहुंची और उसे उठाकर इलाज के लिए अस्पताल ले गई। लोगों का कहना है कि उक्त व्यक्ति बाहर में रहकर मजदूरी कर रहा होगा। घर लौट के दौरान उसे नशा खुरानी गिरोह अपने गिरफ्त में लेकर उसकी मेहनत की कमाई के सारे रुपए और सामान लेकर उसे यहां छोड़ दिया होगा। हालांकि उसे पूर्ण होश आने के बाद ही सच्चाई पता चलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...