सीवान, दिसम्बर 22 -- सीवान, हिटी। जिले के प्रथम जिलाधिकारी के नाम पर आयोजित के. राय पॉल लीग फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला नशा फुटबॉल क्लब, सीवान और केएफसी खोदाईबारी के बीच खेला गया। फाइनल मैच का उद्घाटन रघुनाथपुर के राजद विधायक ओसामा साहब ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक और संघर्षपूर्ण रहा। दोनों टीमों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया, लेकिन अंततः नशा फुटबॉल क्लब, सीवान ने केएफसी खोदाईबारी को एक गोल से पराजित कर विजेता कप पर कब्जा जमाया। मैच के दौरान दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिला। टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर विभिन्न पुरस्कार प्रदान किए गए। बेस्ट-22 खिलाड़ी का पुरस्कार नशा टीम के जर्सी नंबर 10 फरहान को दिया गया। बेस्ट-11 खिलाड़ी का पुरस्कार नशा टीम के जर्सी नंबर 16 तथा खोदाईबारी...