हजारीबाग, जून 14 -- केरेडारी, प्रतिनिधि। उत्क्रमित 2 उच्च विद्यालय बेलतु के शिक्षकों के नेतृत्व में बच्चों ने गांव में घूम-घूम कर मादक पदार्थों की रोकथाम एवं लोगों में नशा मुक्त के जागरुकता बढ़ाने के लिए प्रभात फेरी निकाली गई। विद्यालय के प्रधानाध्यापक नंदू रविदास लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में आज के युवा पीढ़ी नशे की लत में इतना रम गई हैं कि उसे आगे का भविष्य दिखाई नहीं दे रहा। मैंने अच्छे-अच्छे परिवार को इसकी लत से बर्बाद होते हुए देखा है। प्रभात फेरी विद्यालय परिसर से पुलिस पिकेट, बाजार टांड़, शिव मंदिर, गोसाई थान एवं हनुमान मंदिर बलिया टोला होते हुए पुनः विद्यालय परिसर आकर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस कार्यक्रम में शिक्षक रामवृक्ष राम, सुबोध कुमार राय, ओम प्रकाश सोनी, महावीर राम, नीरज कुमार पाल, ज्ञानोदय कुमार, मुर...