चाईबासा, जून 27 -- चाईबासा। झालसा रांची के निर्देशानुसार और प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष डीएलएसए चाईबासा मौहम्मद शाकिर के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिम सिंहभूम के तत्वावधान में संत जेवियर उच्च विद्यालय लुपुंगुटु में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राधिकार के सचिव रवि चौधरी ने छात्रों को कहा कि इस दिवस मनाने का उद्देश्य लोगों को नशे की लत से बचाने और नशीली दवाओं के दुरुपयोग को रोकने के लिए जागरूकता बढ़ाना है। नशे के विरुद्ध अभियान एक महत्वपूर्ण योजना है। इसके अंतर्गत नशे के प्रति लोगों को न सिर्फ जागरूक करना बल्कि उनके पुनर्वास और उनको मुख्यधारा से जोड़ने का भी उद्देश्य निहित है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि यहां से मिली जानकारी को एक संकल्प के रूप में अपने जीवन में उतारेंगे और अपने...