भागलपुर, नवम्बर 24 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नया बाजार स्थित सखीचंद घाट में रविवार को पार्षद कुमकुम द्विवेदी की अध्यक्षता में समाज के लोगों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्थानीय स्तर पर प्रशासन के सहयोग से नशा के कारोबार में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई। साथ ही युवा वर्ग को नशे से दूर रखने और नशामुक्त समाज बनाने को लेकर जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। मौके पर मुकेश यादव, डॉ. पवन, फूल झा, वरुण गोस्वामी, जोगसर थाना के एसआई मनोज कुमार, मृत्युंजय सिन्हा बंटी, बिट्टू यादव, बंटी यादव, बच्चू यादव, वर्षा देवी, सुनैना देवी, महेंद्र मंडल, उमेश मंडल, नेपाली सहित कई लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...