मैनपुरी, मई 5 -- क्षेत्र के ग्राम सजाबारपुर प्राथमिक विद्यालय पर सोमवार को ऑपरेशन जागृति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें उपनिरीक्षक विश्ववेद्र सिंह ने महिलाओं व छात्राओं को अपराध रोकथाम, महिला सुरक्षा व साइबर ठगी से बचाव को जागरूक किया। उन्होंने नशा के दुष्परिणाम भी बताए। कहा कि नशे के कारण इंसान का अनमोल जीवन समय से पहले ही समाप्त हो जाता है। आज युवा नशे की लत में फंसता जा रहा है। कहा कि शराब, गांजा, भांग, अफीम, जर्दा, गुटका, तंबाकू का सेवन न करें। उन्होंने छात्र-छात्राओं को गुड टच बेड टच को लेकर भी जागरूक किया। कार्यक्रम में उपनिरीक्षक कौशलेंद्र गौतम ने सरकारी हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...