गोरखपुर, नवम्बर 18 -- गोरखपुर, निज संवाददाता मंगलवार को दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में शुद्धिकरण नशा मुक्ति केंद्र ने नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों, इससे होने वाले सामाजिक व व्यक्तिगत नुकसान तथा नशे से दूरी बनाकर स्वस्थ जीवन जीने के तरीकों के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन करते हुए दुर्गेश सिंह चंचल ने कहा कि शुद्धिकरण नशा मुक्ति केंद्र का उद्देश्य है कि हम हर युवा तक यह संदेश पहुंचाए कि नशा किसी भी समस्या का समाधान नहीं, बल्कि जीवन को अंधकार की ओर ले जाता है। हमारा प्रयास है कि समाज का हर युवा नशामुक्त होकर एक बेहतर जीवन बिताए। इस दौरान नारायण दत्त पाठक ने भी छात्रों को जागरूक किया। कार्यक्रम के अंत में नशामुक्त समाज की दिशा में सक्रिय भू...