हजारीबाग, जून 25 -- इचाक, प्रतिनिधि। इचाक पुलिस ने नशा के तीन कारोबारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में मंगलवार को भेज दिया है। जेल जाने वाले नशेड़ी और कारोबारियों में विकास कुमार मेहता, मनीष कुमार ग्राम कुरहा और सुनील कुमार मेहता ग्राम परासी शामिल है। थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि तीनों वारंटी पुराने केस मामले में फरार चल रहे थे। जिनके खिलाफ कोर्ट से फरारी वारंट जारी किया गया था।जिसके तहत तीनों की गिरफ्तारी गश्ती के दौरान सोमवार रात उनके घरों से किया गया। उन्होंने कहा कि अवैध कारोबार में लगे कारोबारी या तो कारोबार से तौबा कर ले या पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दें।पुलिस आने वाले दो चार दिनों में गिरफ्तारी अभियान में और तेजी लाएगी। गलत धंधे में लगे कारोबारीयों को पुलिस किसी कीमत पर नहीं छोड़ेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...